4.8/5

4.8 Overall Rating and 5,00,000+ happy customers

Balcony stateroom experience onboard Royal Caribbean – Alka Kaushik

चलिए आज आपको ले चलती हूं उसी जहाज़ पर वापस जहां से मुझे लौटे एक महीना से कुछ ज्यादा वक्त हो गया है लेकिन मेरा मन अभी तक वहीं पड़ा है! वहीं बोले तो छठे डैक के स्टेटरूम नंबर 246 में! वैसे अगर वो वहां अटक गया है तो इसमें उसका क्या दोष? वो स्टेटरूम था ही इतना कमाल का। एकदम सुखद अहसास से भरपूर, पर्सनल स्पेस।

आप भी अगर क्रूज़ की तैयारी कर रहे हैं, अकेले हैं, कपल हैं या फिर एक छोटा बच्चा साथ है तो ज्यादा सोच—विचार करने की जरूरत ही नहीं है। स्टेटरूम चुनें, सी फेसिंग ताकि जब—तब समंदर की लहरों से गुफ्तगू करने का मौका चुरा सकें।

ऐसे होते हैं स्टेटरूम बाहर से, मानो किसी अपार्टमेंट में टंगे इंडीपेंडेंटफ्लैट्स हों।हों

बेशक, आपको अपने इस स्टेटरूम में लौटने का मौका भी चुराना होगा। क्रूज़ पर दिन भर, देर रात तक इतनी एक्टिविटीज़ चलती रहती हैं कि एक बार अपने स्टेटरूम से निकले तो फिर लौटने का वक्त़ जल्दी नहीं आता। Mariners of The Seas में जिस रोज़ मैंने मैं पहली बार अपने इस एलॉटेड स्टेटरूम में कदम रखा था तो अटैंडेंट साथ था। वो मेरे इस निजी कमरे की खूबियां बता रहा था, उसमें मौजूद सुविधाएं गिना रहा था। मेरे वाले डैक पर ऐसे कई अटैंडेंट थे जो तसल्ली से दूसरे मेहमानों को अटैंड कर रहे थे।

मुझे कमरे के उस पार, खिड़की के उस तरफ से झांक रहे नीले समंदर से मिलने की बेताबी थी। मुझे मालूम था अगले चार रोज़ मेरे इस पानी पर तिरते, चलते—फिरते घर का निजी आंगन यही समंदर होने वाला है।

उसी पर सूरज उगेगा, अस्त होगा और रात को चां द—तारों की बारात भी इसी समंदर के उपर से गुजरेगी। फिर भी बेचैनियों की इंतिहा देखिए कि अटैंडेंट के निकलते ही मैं बालकनी में दाखिल हो चुकी थी। सिंगापुर की गगनचुंबी इमारतें अब दूर हो रही थीं और क्षितिज पर उनकी एक फीकी—सी झलक बाकी थी।

दूसरी शाम, मलक्का की खाड़ी में जैसे तूफान बरपा होने वाला था। आसमान पर टंगे बादल लहरों को चूम रहे थे और समुद्री हवाओं के थपेड़े बालकनी से मुझे उड़ाकर ले जाने की तैयारी में थे। मैं अपने कमरे में लौट आयी थी। बालकनी का शटर बंद करने की देर भर दी, मैं फिर महफूज़ थी अपनी इस छोटी —सी, सुकून भरी दुनिया मे| और अगला भला—भला सा सवेरा कुछ यों आया था। स्टेटरूम की बालकनी से उस रोज़ के सूरज को अंगड़ाई तोड़ते देखा था कुछ इस तरह। जहाज़ ने मलेशिया केक्लांग पोर्ट पर लंगर डाला था और यात्री दिनभर घुमक्कड़ी के लिए जहाज़ से उतर चुके थे। वो दिन excursion के लिए तय था।

जब बाकी मेहमान मलेशिया घूम रहे थे, हमने अपने जहाज़ का चप्पा—चप्पा छान डाला था। और सबसे ऊपरी डैक पर से इस नज़ारे को अपनी यादों और कैमरों में कैद कर लाए थे।

जहाज़ का टूर लेने के बाद हम बेहद थक चुके थे। ग्यारहवें डैक पर ‘विंडजैमर्स’ में लंच किया और एक बार फिर अपने कमरे में लौट गए। दिन को शाम और शाम को रात में ढलते देखा था उस रोज़ इसी कमरे से।

हर शाम चाय—कॉफी की चुस्कियों के संग, इसी बालकनी से परिवार और दोस्तों से वीडियो कॉल पर जुड़ जाना आदत बन गयी थी। इतना फर्राटा वाइ— फाइ पूरे जहाज़ पर था कि कभी भी, कहीं से भी, किसी से भी संपर्क में रहना बेहद आसान था। 4 दिन 4 रातें समंदर के सीने पर स्टेटरूम में बिताने के बाद बस एक ही बात कह सकती हूं पूरे भरोसे के साथ, और वो है – If you crave for unusual journeys, far removed from the beaten path, book yourself a stateroom on a cruise with Royal Caribbean and don’t look back! For more information, visit Tirun website and Singapore itineraries.

Author ALKA KAUSHIK

Alka Kaushik is a Delhi based travel journalist/travel blogger who writes extensively for the Hindi National Media. Her travel inspiration is all about finding fun, offbeat and quirky travel destinations in India and abroad. She write about subjects ranging from recreational travel to tough treks. Website: https://indiainternationaltravels.wordpress.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Entertainment That Entertains Onboard Utopia of the Seas

Top 7 Reasons Why Utopia of the Seas Is The Best Family Destination

Utopia of the Seas: The Ultimate Adventure Destination For Thrill Seekers

Dining Delights: A Culinary Journey onboard Utopia of the Seas

One Cruise, Many Occasions: A Cruise is Perfect for Your Next Milestone Event

Icon of the Seas by Royal Caribbean – Launching in 2024

TIRUN Travel Marketing is the official representative of the Royal Caribbean Group with cruise brands Royal Caribbean International, Celebrity Cruises, Silversea and Azamara Cruises in India.

We also enjoy preferred sales status of these brands in Singapore.

Address

505 Salcon Aurum, Jasola District Centre, New Delhi, 110025

Phone

Toll-Free: 1800-11-5464 International: +91-11-4906 1000 Singapore: +65-8123-7473

Email

Tirun_Primary Logo

Sign Up And Enjoy upto $50 OFF on 1st Booking.

Get notified about new offers

You're all set!

Welcome to the TIRUN family!
Check your inbox for your exclusive promo code.